How to Impress a Girl in Hindi | Ladki Ko Impress Kaise Kare:- पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि कैसे जाने लड़की आपको पसंद करती है या नहीं. यदि वह संकेत आपको दिखाई पड़ रहें हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें हैं कि How to Impress a girl in Hindi “ladki se dosti kaise Kare”
जरूर पढ़ें:- हवा में झूलता है मंदिर का खम्बा, पूरी कहानी के लिए click करें |
Friends, हम आपको बता दें कि लड़कियां(girls बाहरी सुन्दरता(beauty) से ज्यादा लड़कों(boys) की अंदरूनी सुन्दरता(beauty) यानि लड़कियां लड़कों के गुणों से ज्यादा प्रभावित होती हैं. रंग, जाति, धर्म से प्यार(love) का या आकर्षण(attract) का कोई लेना-देना नहीं है. कोई भी लड़की(girls) किसी भी लड़के(boy) की ओर attract हो सकती है. तो चलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो लड़कियों को लड़कों की तरफ attract करती हैं “ how to attract a girl in hindi ”
How to Impress a Girl in Hindi | लड़की को इम्प्रेस कैसे करे
मिलते ही मुस्कुराएँ
जब भी लड़की(girl) की नजर आपकी नजरों से मिले तो मुस्कुराना(smile) न भूलें. और यदि आपकी मुस्कान(smile) का reply लड़की भी मुस्कुरा(smile) कर देती है, तो समझिये कि लड़की आपको पसंद कर रही है. इसका मतलब(means) ये नहीं के आप उसके पीछे ही पड़ जाएँ, थोड़ा समय(time) दीजिये बात को आगे बढ़ने दें. इसके जरिये लड़की आपसे इम्प्रेस्स हो सकती है.“How to Impress a Girl in Hindi”
सबके सामने तारीफ़ करें
जिस लड़की को आप चाहते हैं उसकी party, meetings या group में हमें तारीफ करे, भूल कर भी उसकी insult न करें. लड़कियां अपनी तारीफ करना बहुत पसंद करती हैं. ऐसा करने से लड़की आपकी तरफ attract होगी.
Ladki Ko Impress Kaise Kare | Ladki Kaise Patate Hai
Emotional बने
लड़कियां बहुत ही भावुक(emotional) होती हैं. उनकी फीलिंग(feelings) को समझे उनके गम और ख़ुशी को पहचाने की उनको क्या अच्छा और क्या बुरा लगता है. उनकी फीलिंग्स(feelings) को कभी heart न करें. इससे वो आपके और भी close आ जाएगी. ” Ladki Ko Impress Kaise Kare “
ये भी पढ़ें:- क्या लड़की आपसे प्यार करती है या नही, tips जानने के लिए click करें |
Helping Nature रखें
Girls को Helping Nature वाले boys ज्यादा पसंद होते हैं. इसीलिए आप अपना nature थोडा ऐसा बनाये कि आप दूसरों की help करने वाले हों. और यदि लड़की(girl) कभी आपसे कोई help चाहे तो उनकी मदद(help) जरूर करे.” How to Impress a Girl in Hindi “
Perfume लगायें
लड़कों को लड़कियों(girls) की अपेक्षा ज्यादा पसीना(sweat) आता है, और उनके पसीने से गंद(smell) आती है. ऐसे में लड़की आपसे दूरी ही बनाएगी. तो इसके लिए आप लड़की के सामने जाने से पहले perfume का प्रयोग कर सकते है अच्छी fragrance wale perfume बॉडी पर लगायें जिससे लड़की irritate न हो. perfume की smell से भी लड़कियां attract होती हैं. ” How to Impress a Girl in Hindi “
How to Attract a Girl in Hindi | ladki kaise pataye formula in hindi
Happiness दिखाएँ
ज्यादातर लड़कियों(most of the girls) को खुश रहने वाले और दूसरों को हसाने वाले लड़के(boys) ही पसंद(like) आते हैं. तो जब भी उनके सामने हो परिस्थिति(circumstances) को समझे और उनको हँसाने का पूरा प्रयास(try) करे. लेकिन तभी जब उनका mood ठीक हो, यदि वो दुखी हैं तो उनसे ग़मगीन होकर ही बातें करें. ” How to Impress a Girl in Hindi “
चिपकू मत बनिए
जिसको भी आप पसंद(like) करते है उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय(time) बिताएं. पर परिस्थिति(circumstances) को समझ कर. ज्यादा उनके आगे पीछे न घूमे(follow) उनको ऐसा न लगे कि आप उनसे ज़बरदस्ती(Forcefully) चेप हो रहें हैं. ” How to Impress a Girl in Hindi “
ये भी पढ़ें:- लड़कियों से जुड़े रोचक तथ्य, जानने के लिए click करें |
अच्छे कपड़े पहने
दोस्तों इंसान से ज्यादा इन्सान(human) के कपड़े(clothes) बात करते हैं. यदि आपके कपड़े(clothes) अच्छे हैं, तो लोग आपकी बात जरूर सुनते हैं. कपड़े आपके लुक(look) को पूरी तरह से परिवर्तित(change) कर देते हैं. इसीलिए किसी लड़की को attract करना है तो पहले अपने dressing sense पे ज्यादा ध्यान दे. जिस तरह का trend है उसी तरह के कपड़े पहने, जैसे कपड़े लड़की को अच्छे लगते है उसी तरह के कपड़े लाये.
Ladki Ko Impress Kaise Kare | ladki se dosti kaise kare
Look पर विशेष ध्यान दें
अपने कपड़ों(clothes) के साथ-साथ अपने पूरे लुक(look) पर ध्यान दें. जैसे की शेविंग स्टाइल, हेयर स्टाइल. अगर क्लीन शेव रहते हैं तो थी है पर यदि आपको दाड़ी रखने का शौक है तो stylish रखे और है hair style भी ऐसा ही रखे जैसा लड़की को पसंद हो या जो trend आज चल रहा है. ऐसा न हो की दाड़ी(beard) और बाल(hair) बड़ा कर आप देवदास बन जाएँ. ऐसे आलसी और रोती हुई सूरत(sad face) वाले से लड़की कभी impress नहीं होगी. ” How to Impress a Girl in Hindi “
Creativity दिखाएँ
यदि आपमें कोई हुनर(talent) है तो लड़की के सामने समय(time) आने पर जरूर दिखाए. लड़कों का talent देखकर लड़की जल्दी attract होती हैं. Talent आप में कुछ भी हो सकता है. जैसे music, dancing, painting, singing. ये ऐसे हुनर(talent) हैं जो लड़कियों(girls) को बहुत भाते है. आप लड़की(girls) को अपनी cooking से भी impress कर सकते है. ” ladki se dosti kaise kare “
ये भी पढ़ें:- जाने कब और कैसे होगा कलयुग का अंत, जानने के लिए click करें |
प्रशंसा करना न भूले
वो(girl) जैसे ही आपके सामने आये उनकी प्रशंसा(appreciation) कीजिये. उनके कपड़ों(clothes) की तारीफ कीजिये, hair style की तारीफ करें, उनकी आँखों(eyes) की तारीफ करना तो कभी न भूला. अगर उनकी आवाज(voice) अच्छी है सुरीली है तो उसकी भी तारीफ(appreciate) करे. इससे लड़की(girls) के मन में आपके प्रति एक अलग जगह बनेगी. ” How to Impress a Girl in Hindi “
इमानदार बने
कुछ लोगों(people) की आदत(habit) होती है कि वे लड़कियों(girls) के सामने बड़बोले बनते हैं, मतलब(means) झूटी-मूटी कहानियां(stories) सुनते है कि मैंने ये किया, मैंने वो किया. ऐसा बिलकुल न करे. आप केवल सादकी, सच्चाई और ईमानदारी से अपनी बाते लड़की से करे वो उसी से impress होगी. झूटी कहानी(fake stories) एक न एक दिन पकड़ी जाएगी, आपको लड़की(girls) से दूर कर सकती है. ” How to Attract a Girl in Hindi “
How to Attract a Girl in Hindi
Confident बने
लड़की के सामने जब भी कोई बात करनी हो तो confident होकर कहे. इससे लड़की(girl) ज्यादा और जल्दी प्रभावित होगी. अगर(if) आपमें confidence की कमी दिखाई दी तो वो(girl) आपसे दूरी बनाने लगेगी.
Footwear पर विशेष ध्यान दें
लड़कियां लड़कों के कपड़ों के साथ साथ उनके जूते भी बहुत ध्यान से देखती हैं. इसलिए लड़कों को हमेशा अपने जूते साफ-सुथरे रखने चाहिए. जब भी लड़की के सामने जाये अपने जूतों पर ध्यान दे, सामने जाने से पहले उन्हें साफ या हो सके तो पोलिश कर लें.
उसके दोस्तों के साथ जाओ
लड़कियों को यह तब पसंद आता है जब आप उसे अपने दोस्तों के साथ मिल सकते हैं। यह वास्तव में दिखाता है कि आप एक व्यक्ति के रूप में कितने योग्य हैं और आप अन्य लोगों के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं। हालाँकि, आपको अभी भी अपनी सीमाओं को जानने की आवश्यकता है।
हिचकिचाएं नहीं
लड़के को लड़की से बात करने में कभी झिझकना नहीं चाहिए, यदि आपको लगता है कि लड़की आपको पसंद करने लगी और और प्यार करने लगी है तो आप तनिक भी संकोच न करें. अपनी दिल की बात उनसे बोल दे. कही ऐसा न ही बहुत देर हो जाये. मगर परिस्थिति(circumstances) को समझ कर अगर आपने ज्यादा ही जल्दबाज़ी कर दी तो उनकी दोस्ती(friendship) से भी हाथ धोना पड़ सकता है. How to Impress a Girl in Hindi.
Nyc
Please Post More Articles Related To This, We Really Like To Read Suck Type of Posts. This is Really Very Helpful Post.
Nice post
I love this post and try and iam successfully to impress my pyaar you lets try this I hope you were successfully completed in this case
Nice